Thursday 8 June 2023

Yaduvanshi

भगवान् विष्णु के नाभिकमल से ब्रह्मा उत्पन्न हुए। ब्रह्माजी के मानस पुत्रों में से अत्रि, अत्रि से चन्द्रमा, चन्द्रमा से बुध और बुध से पुरूरवा का जन्म हुआ। पुरूरवा से आयु, आयु से राजा नहुष और नहुष के छः पुत्रों याति, ययाति, सयाति, अयाति, वियाति तथा कृति उत्पन्न हुए। नहुष ने स्वर्ग पर भी राज किया था। नहुष के पुत्र ययाति, ययाति के पुत्रों में से एक यदु हैं जिनके वंशज वर्तमान के यादव (यदुवंशी) हैं।

ययाति के पांच पुत्र थें- 1. पुरु, 2. यदु, 3. तुर्वस, 4. अनु और 5. द्रुह्मु। ययाति के बाद इन पांचों ने संपूर्ण धरती पर राज किया और अपने कुल का दूर-दूर तक विस्तार किया। आगे चलकर ये ही वंश यादव, तुर्वसु, द्रुह्यु, आनव और पौरव कहलाए। ऋग्वेद में इन्हीं को पंचकृष्टय: कहा गया है।

यदु के चार पुत्र थें- सहस्त्रजित, क्रोष्टा, नल और रिपुं। सहस्त्रजित से शतजित का जन्म हुआ। शतजित के तीन पुत्र थें- महाहय, वेणुहय और हैहय। हैहय से धर्म, धर्म से नेत्र, नेत्र से कुन्ति, कुन्ति से सोहंजि, सोहंजि से महिष्मान और महिष्मान से भद्रसेन का जन्म हुआ।

भद्रसेन के दो पुत्र थें- दुर्मद और धनक। धनक के चार पुत्र हुए- कृतवीर्य, कृताग्नि, कृतवर्मा व कृतौजा। कृतवीर्य का पुत्र अर्जुन था। अर्जुन ख्यातिप्राप्त एकछत्र सम्राट था। वह सातों द्वीप का एकछत्र सम्राट था। उसे कार्तवीर्य अर्जुन और सहस्त्रबाहु अर्जुन कहते थें।

सहस्त्रबाहु अर्जुन के पांच पुत्र ही जीवित रहे। बचे हुए पुत्रों के नाम थे- जयध्वज, शूरसेन, वृषभ, मधु, और ऊर्जित।

जयध्वज के पुत्र का नाम था तालजंघ। तालजंघ के सौ पुत्र हुए। वे 'तालजंघ' नामक क्षत्रिय कहलाए। महर्षि और्व की शक्ति से राजा सगर ने उनका संहार कर डाला। उन सौ पुत्रों में सबसे बड़ा था वीतिहोत्र। वीतिहोत्र का पुत्र मधु हुआ।

मधु के सौ पुत्र थें। उनमें सबसे बड़ा था वृष्णि छोटा परीक्षित। इन्हीं मधु, वृष्णि और यदु के कारण यह वंश माधव, वार्ष्णेय और यादव के नाम से प्रसिद्ध हुआ।

यदुनन्दन क्रोष्टु के पुत्र का नाम था वृजिनवान। वृजिनवान का पुत्र श्वाहि, श्वाहि का रूशेकु, रूशेकु का चित्ररथ और चित्ररथ के पुत्र का नाम था शशबिन्दु। शशविंदु चक्रवर्ती और युद्ध में अजेय था।

शशविंदु के कई पत्नियां थीं। उसके पुत्रों में पृथुश्रवा आदि छ: पुत्र प्रधान थे। पृथुश्रवा के पुत्र का नाम था धर्म। धर्म का पुत्र उशना हुआ। उशना का पुत्र हुआ रूचक।

रूचक के पांच पुत्र हुए, उनके नाम थें- पुरूजित, रूक्म, रूक्मेषु, पृथु और ज्यामघ। ज्यामघ से विदर्भ का जन्म हुआ।

सहस्त्रबाहु अर्जुन के पांच पुत्रों में से उक्त वंश जयध्वज और मथ के थे। शूरसेन, वृषभ, और ऊर्जित के भी वंश आगे चले।

शूरसेन की पीढ़ी में ही वासुदेव और कुंति का जन्म हुआ। कुंति तो पांडु की पत्नी बनी जबकि वासुदेव से कृष्ण का जन्म हुआ। कृष्ण से प्रद्युम्न का और प्रद्युम्न से अनिरुद्ध का जन्म हुआ।

प्रद्युम्न के पुत्र तथा कृष्ण के पौत्र अनिरुद्ध की पत्नी के रूप में उषा की ख्याति है। अनिरुद्ध की पत्नी उषा शोणितपुर के राजा वाणासुर की कन्या थी। अनिरुद्ध और उषा की प्रेम कहानी जग प्रसिद्ध है। भारतीय साहित्य में कदाचित यह एक अनोखी प्रेम-कथा है जिसमें एक प्रेमिका स्त्री द्वारा पुरुष का हरण वर्णित है।

Saturday 14 December 2019

जीवन की सच्चाई

जंगली भैंसों का एक झुण्ड जंगल में घूम रहा था , तभी एक बछड़े (पाड़ा) ने पुछा , ” पिताजी, क्या इस जंगल में ऐसी कोई चीज है जिससे डरने की ज़रुरत है ?”

” बस शेरों से सावधान रहना …”, भैंसा बोला

“हाँ , मैंने भी सुना है कि शेर बड़े खतरनाक होते हैं . अगर कभी मुझे शेर दिखा तो मैं जितना हो सके उतनी तेजी से दौड़ता हुआ भाग जाऊँगा ..”, बछड़ा बोला .

“नहीं , इससे बुरा तो तुम कुछ कर ही नहीं सकते ..”, भैंसा बोला

बछड़े को ये बात कुछ अजीब लगी , वह बोला ” क्यों ? वे खतरनाक होते हैं , मुझे मार सकते हैं तो भला मैं भाग कर अपनी जान क्यों ना बचाऊं ?”

भैंसा समझाने लगा , ” अगर तुम भागोगे तो शेर तुम्हारा पीछा करेंगे , भागते समय वे तुम्हारी पीठ पर आसानी से हमला कर सकते हैं और तुम्हे नीचे गिरा सकते हैं … और एक बार तुम गिर गए तो मौत पक्की समझो …”

” तो.. तो। .. ऐसी स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए ?”, बछड़े ने घबराहट में पुछा .

” अगर तुम कभी भी शेर को देखो , तो अपनी जगह डट कर खड़े हो जाओ और ये दिखाओ की तुम जरा भी डरे हुए नहीं हो . अगर वो ना जाएं तो उसे अपनी तेज सींघें दिखाओ और खुरों को जमीन पर पटको . अगर तब भी शेर ना जाएं तो धीरे -धीरे उसकी तरफ बढ़ो ; और अंत में तेजी से अपनी पूरी ताकत के साथ उसपर हमला कर दो .”, भैंसे ने गंभीरता से समझाया .

” ये तो पागलपन है , ऐसा करने में तो बहुत खतरा है … अगर शेर ने पलट कर मुझपर हमला कर दिया तो ??”, बछड़ा नाराज होते हुए बोला .

“बेटे , अपने चारों तरफ देखो ; क्या दिखाई देता है ?”, भैंसे ने कहा .

बछड़ा घूम -घूम कर देखने लगा , उसके चारों तरफ ताकतवर भैंसों का बड़ा सा झुण्ड था .

” अगर कभी भी तुम्हे डर लगे , तो ये याद रखो कि हम सब तुम्हारे साथ हैं . अगर तुम मुसीबत का सामना करने की बजाये , भाग खड़े होते हो , तो हम तुम्हे नहीं बचा पाएंगे ; लेकिन अगर तुम साहस दिखाते हो और मुसीबत से लड़ते हो तो हम मदद के लिए ठीक तुम्हारे पीछे खड़े होंगे .”

बछड़े ने गहरी सांस ली और अपने पिता को इस सीख के लिए धन्यवाद दिया .

हम सभी की ज़िन्दगी में शेर हैं … कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिनसे हम डरते हैं , जो हमें भागने पर … हार मानने पर मजबूर करना चाहती हैं , लेकिन अगर हम भागते हैं तो वे हमारा पीछा करती हैं और हमारा जीना मुश्किल कर देती हैं . इसलिए उन मुसीबतों का सामना करिये … उन्हें दिखाइए कि आप उनसे डरते नहीं हैं … दिखाइए की आप सचमुच कितने ताकतवर हैं …. और पूरे साहस और हिम्मत के साथ उल्टा उनकी तरफ टूट पड़िये … और जब आप ऐसा करेंगे तो आप पाएंगे कि आपके परिवार और दोस्त पूरी ताकत से आपके पीछे खड़े हैं .... हर मुश्किलों में मुस्कुराना धर्म है,     हार को अपमान नहीं बल्कि एक भारी सीख के रुप में देखना चाहिए ।...  और फिर  हार के बाद जीत सुनिश्चित होती है ।।


Saturday 27 July 2019

North Indian States

There are 9 North Indian States & UT In the India's Map ; 

●  Delhi [UT]

●  Punjab 

●  Haryana 

●  Chandigarh [UT]

●  jammu & kashmir [UT]

●  Laddakh [UT]

●  Himachal Pradesh 

●  Uttar Pradesh 

●  Uttarakhand 




Friday 26 July 2019

एक माँ-बाप की अपनी आने वाली संतान के लिए क्या सोच होनी चाहिए

एक गर्भवती स्त्री ने अपने पति से कहा, 
"आप क्या आशा करते हैं 
लडका होगा या लडकी"

पति-"अगर हमारा लड़का होता है, तो मैं उसे गणित पढाऊगा, हम खेलने जाएंगे, मैं उसे मछली पकडना सिखाऊगा।" 

पत्नी - "अगर लड़की हुई तो...?" 
पति- "अगर हमारी लड़की होगी तो, मुझे उसे कुछ सिखाने की जरूरत ही नही होगी"

"क्योंकि, उन सभी में से एक होगी जो सब कुछ मुझे दोबारा सिखाएगी, कैसे पहनना, कैसे खाना, क्या कहना या नही कहना।"

"एक तरह से वो, मेरी दूसरी मां होगी। वो मुझे अपना हीरो समझेगी, चाहे मैं उसके लिए कुछ खास करू या ना करू।"

"जब भी मै उसे किसी चीज़ के लिए मना करूंगा तो मुझे समझेगी। वो हमेशा अपने पति की मुझ से तुलना करेगी।"

"यह मायने नही रखता कि वह कितने भी साल की हो पर वो हमेशा चाहेगी की मै उसे अपनी baby doll की तरह प्यार करूं।"

"वो मेरे लिए संसार से लडेगी, जब कोई मुझे दुःख देगा वो उसे कभी माफ नहीं करेगी।"

पत्नी - "कहने का मतलब है कि, आपकी बेटी जो सब करेगी वो आपका बेटा नहीं कर पाएगा।"

पति- "नहीं, नहीं क्या पता मेरा बेटा भी ऐसा ही करेगा, पर वो सिखेगा।"

"परंतु बेटी, इन गुणों के साथ पैदा होगी। किसी बेटी का पिता होना हर व्यक्ति के लिए गर्व की बात है।"

पत्नी -  "पर वो हमेशा हमारे साथ नही रहेगी...?"

पति- "हां, पर हम हमेशा उसके दिल में रहेंगे।"

"इससे कोई फर्क नही पडेगा चाहे वो कही भी जाए, बेटियाँ परी होती हैं"

"जो सदा बिना शर्त के प्यार और देखभाल के लिए जन्म लेती है।"

"बेटीयां सब के मुकद्दर में, कहाँ होती हैं
जो घर भगवान  को हो पसंद  वहां पैदा होती हैं बेटियाँ ।


Sunday 19 May 2019

Rahul Yadav






सोचो उस पल दिल कितना मजबूर होता है, जब कोई किसी की यादो में चूर होता है, प्यार क्या है पता तब चलता है, जब कोई किसी की नज़रो से दूर होता है।


ज़रूरी नही है, इश्क में बाहों के सहारे ही मिले, किसी को जी भर कर महसूस करना भी मोहब्बत है।

मोहब्बत के बाजार में हुस्न बालो की ज़रूरत नही होती, जिस पर दिल आ जाए वही खास होता है।


इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग, दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग।


किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है, बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है।


मोहब्बत तो जीने का नाम है, मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है, एक बार मोहब्बत कर के तो देखो,
मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है।





Rahul Yadav Azamgarh
rahulyaadav.blogspot.com
pinterest.com/rahulyadav2


Tuesday 16 April 2019

Rahul Yadav







Mile to hazaron log the Zindagi me,
Par wo sabse alag tha jo kismat me nahi tha...


na koi kisi se door hota hai
na koi kisi ke krib hota hai
wo khud he chal ke aata hai
jo jiska nasib hota hai


kon kaheta hai taj mahel banane ke lie dolat nahi milti.
taj mahel banane ke lie dolat to milti he magar mohbatt karne ke lie mumtaj nahi milti.


Nazar Chahti Hai Deedar Karna,
Dil Chahta Hai Pyaar Karna,
Kya Bataoon Is Dil Ka Aalam,
Nasib Me Likha Hai Intezar Karna…


Tera Saath hai Toh mujhe kya kami hai
Teri har muskan se mili mujhe kushi hai
Muskuraate Rehna isi Tarah humesha
Kyonki teri is muskan mein meri jaan basi hai.


nigaho mein aur koi pyaar ke kabil na rahe,
is smandar ka aur koi sahil na rahe,
chand jaisa yaar mila hume zamin par,
asman ka chand bi ab didar ke kabil na rahe........



Tu Shaq Na Kar Mere Jazbato Pe,
Tere Sath Hi Zindagi Meri Khubsurat Hai,
Jitni Ehmiyat Hai Pani Ki Marte Insan K Liye,
Bus Utni Hi Muje Teri Zarurat Hai...






Rahul Yadav Azamgarh

Sunday 7 April 2019

Rahul Yadav








1: दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों को मारो
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को बचा लो

2: अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है

3: मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है

4: मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।


5: जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है..


6: खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है,,


7: खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…

8: जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है

9: सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा ……

10: ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये….

11: लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

12: मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
* जय-हिन्द *

13: अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

14: इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना

15: आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे



Rahul Yadav Azamgarh
http://rahulyaadav.blogspot.com

Sunday 24 March 2019

Rahul Yadav







सोचा ना था...ज़िन्दगी ऐसीे फिर से मिलेगी जीने के लिए.!!
आँखों को प्यास लगेगी, अपने ही आंसू पीने के लिए.!



 हमारी गलतियों को भुलाते रहना कि जिंदगी भर दोस्ती निभाते रहना अगर हम न चल सके आपके साथ तो आप ही कदम से कदम मिलाते रहना



नजर मिला कर चुरा मत लेना दोस्त बनाकर दुश्मन बना मत लेना माना की बहोत दूर रहते है आपसे इसी का बहाना कर के भुला मत देना


कुछ बाते तब तक समझ में नहीं आती, जब तक खुद पर ना गुजरे ।



ज़िन्दगी रोज़ कोई ना कोई ताज़ा सफ़र मांगती है
और थकान शाम को अपना घर मांगती है



किताब-ए-दिल का कोई, सफा ख़ाली नहीं होता,
मेरे दोस्त वो भी पढ लेते हैं,
जो लिखा भी नहीं होता



किसी को मेरे बारे में पता कुछ भी नही...
इल्जाम हजारो है और खता कुछ भी नही..!!!



क्यों घबराता है ऐ दिल दुखी होने से ...
     इस जहान में जिंदगी शुरू ही होती है रोने से ...



"खुश तो वो रहते है जो जिस्मों से मोहब्बत करते है,
रूह से मोहब्बत करने वालों को अक्सर तड़पते ही देखा है !!"




मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है...!_
 ......इसलिए_
 पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं...!!





Rahul Yadav Azamgarh
http://rahulyaadav.blogspot.com

Sunday 3 March 2019

Rahul Yadav








किसी की मजबूरी 😣 का कभी मज़ाक न बनाओ दोस्तों, जिंदगी अगर मौका देती है, तो वही जिंदगी धोखा 😯 भी देती है।



न बदली वक्त 🕰️ की गर्दिश न जमाना बदला, जब सूख गई पेड़ की डाली 🍂 तो परिंदों ने ठिकाना 🕊️ बदला।



जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है, दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।



ज्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मज़ा ले सकता है, वरना ज्यादा होशियार इंसान तो अपनी जिंदगी में ही उलझा 😕 रहता है।



जिंदगी में मीठा झूठ 🤥 बोलने से अच्छा है, कड़वा
झूठ बोला जाए, इससे आपको झूठे दोस्तों से अच्छे सच्चे दुश्मन तो मिलेंगे।




अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत ✊ बन जाती है, और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी 👇 बन जाती है।



जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमण्ड मत करना 😒, क्योंकि जब पत्थर पानी 💦 में गिरता है तो अपने ही वजन ⚖️ में डूब जाता है।




एक अजीब सी दौड़ 🏃 है ये जिंदगी, अगर जीत ✌️ जाओ तो अपने पीछे छूट 🔙 जाते हैं, और अगर हार 📿 जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते है ।
           

             


 Rahul Yadav Azamgarh
Rahulyaadav.blogspot.com


Rahul Yadav






एक सैनिक के जीवन, उसकी भावनाओ को बेहद मार्मिकता से बया करती ये पंक्तियाँ 
---------------------------------------------------------




हम दोनों घर से निकले थें
अट्ठारह की उमर मे,
तुमने JEE पास किया
मै चुना गया सेना के लिए,
तुम पहुंचे आईआईटी 
मै पहुँचा एनडीए ।

तुम अपनी डीग्री लेने मे जुटे थे 
और मै एक बेहद कठिन ट्रेनिंग मे,
तुम्हारा दिन शुरू होता सुबह के 7 से
और शाम के 5 पर खत्म हो जाता , 
मेरा सुबह के  4 से रात 9 तक 
और कई बार पूरी-पूरी रात भी ।

तुम्हारा दीक्षांत समारोह हुआ
और मेरी पासिंग आउट परेड ,
सर्वश्रेष्ठ कम्पनी ने तुम्हे चुना 
और दिया शानदार पैकेज, 
मुझे मिला आदेश पलटन मे जाने का
कन्धे पर सजे 2 सितारों** के साथ 
तुम्हे नौकरी मिली, मुझे जीने का रास्ता ।

हर शाम को तुम्हे परिवार का साथ मिला 
और मै अपने दिल में संजोता रहा 
मां-पिताजी से जल्दी ही मिलने की तमन्ना 
तुमने त्योहार मनाए रोशनी & संगीत के साथ 
मैने अपने साथियों के साथ बंकर में ।

हम दोनों परिणय सूत्र मे बधे 
तुम हर रोज पत्नी के आंखो के आगे रहे
मेरी पत्नी की बस एक तमन्ना, मै जिंदा रहूं 
तुम्हे बिजनेस ट्रिप पर भेजा जाता 
और मुझे नियंत्रण रेखा पर ।

हम दोनों घर लौटे 
दोनो की पत्निया रोक न पाई आंसू 
तुमने उसके आंसू पोंछे 
पर मै न पोंछ सका
तुमने उसे गले लगाया
पर मै न लगा सका
मै ताबूत मे लेटा था 
मेरे छाती पर मेडल थें और 
ताबूत तिरंगे मे लिपटा था ।

मेरे जीवन की राह
अपनी मंजिल को पहुँची
और तुम्हारी चलती रही , 
हम दोनो घर से निकले थे 
अट्ठारह की उमर मे ।।



Wednesday 26 December 2018

Rahul Yadav






घमंड न करना जिदंगी मे
तकदीर बदलती रहती है
शीशा वही रहता है बस
तस्वीर बदलती रहती है ।
अगर किसी इंसान का दिल टूट जाये और वो उसे
शांत दिमाग से बैठकर POSITIVELY सोचे तो उसमे
UNLIMITED_ENERGY आ जाती है; जिससे वो
अपने CARRIER को इतनी ऊंचाई तक ले जा सकता है जहाँ से लोग उसके एक AUTOGRAPH
के लिए उत्सुक होंगे ।
किसी ने फूल से पूछा कि जब
तुम्हे तोड़ा गया तो तुम्हे दर्द नही हुआ....??
'''फूल ने जबाब दिया तोड़ने
वाला इतना खुश था
की मै अपना दर्द भी भूल गया....!!!


Rahul Yadav Azamgarh
rahulyaadav.blogspot.com 

Monday 24 December 2018

Rahul Yadav









झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम 
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम 



ये दौलत भी ले लो.. ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन ....
बचपन की जवानी....
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी..


       

बचपन में तो....
शामें भी हुआ करती थी 
अब तो बस सुबह के बाद 
रात हो जाती है...!! 

             


Rahul Yadav Azamgarh
rahulyaadav.blogspot.com 

Friday 7 December 2018

Rahul Yadav

टहनी से एक फूल गिरा और, गिर कर पंहुचा राहों में
कुचला सबने बारी बारी, आया क्यों वो निगाहों में।
सबको किस्मत से है शिकायत, सब अपनों से खफा लगते हैं
वफादारी निभाते देखा न किसी को,खुद को ही सब यहाँ ठगते हैं।
वो राहें वो मंजर फिर से बुलाते हैं मुझे,साथ गुज़ारे पल बहुत याद आते हैं मुझे
जिस को भी चाहा दिल से समझा अपना, ना जाने क्यों राह में छोड़ जाते हैं मुझे|
तेरे ग़म से ऐ दोस्त अनजान नहीं हूं मैं,तेरा अपना हूँ कोई मेहमान नहीं हूं मैं
कहने को कहो कुछ भी सह लूँगा सब मगर, इतना जरूर है दोस्त नादान नहीं हूं मैं।





दुआ बद्दुआ बन जाती है, जब तकदीर बेवफा हो जाये।
उससे सारी खुदाई रूठ जाती है, जिसका अपना दिल दुश्मन हो जाये !!
मुझे भी आ गया जीना, ये जबसे चोट खाई है !
गमों संग अच्छा लगता है , खुशी लगती पराई है !!
हर नजर को तुम चाहते हो, चाहत क्या होती है समझाओं हमे 
हम तो बेवफा हैं सागर, वफा क्या होती है समझाओं हमे ॥
दिलजला कहते हैं लोग मुझे, जख्म मुहब्बत में मैंने खाये हैं।
जो हमें बेवफा कहते हैं दोस्त, उनके लिये खून के आंसू बहाये हैं ।
वफ़ा का नाम लेकर दोस्त, वो बेवफाई का खंजर आजमाते हैं ॥
जख्मी दिल है पास मेरे, वो फिर भी ठेस पहुंचाते है।
मुझे भी चोट लगती है, मुझे भी दर्द होता है
तो पत्थर भी है रो पड़ता, ये दिल जब मेरा रोता है ।
वो देता राम रहा मुझको, न जिद मैंने भी छोड़ी है
कमा कर राम की ये दौलत, यूं भर रखी तिजौरी है ।
ज़रा सी आहट होती है, तो तेरा ख्याल आता है
ज़रा मुझको भी बतलाना, कि कै सा भूला जाता है ।
बहुत रोती हैं ये आंखें, ये दिल भी रोता है मेरा
न बाकी कु छ रहा मुझमें , न बिगड़ा कु छ सनम तेरा।
कहा था लोगों ने मुझसे, न दिल उनसे लगाना तुम
हुआ क्या हाल फिर सागर, न ये ह मको बताना तुम।
दिल के किसी कोने में रहता हूं मैं, ना दिल लगाना तुम सबसे कहता हूं मैं
मैं हूं प्यार जो ग़र रूठ जाए तो, बनके अश्क आंखों से बहता हूं मैं।
ना भूला न भूलूँगा तुमको कभी, तुम्हे दिल में बसाया है मैंने सनम
तुम न देना कभी अश्क मुझको यहाँ,बहुत खुद को रूलाया है मैंने सनम।
भले आज बदल डाला खुद को मगर,यह सच्च है कि मुझको भी प्यार था कभी
ना कोई संकोच है ये कहने में मुझको,कि मुझको भी उनका इंतजार था कभी।
भले लाख कर लो कोशिश भी मगर,दिल की बात कही न जायेगी मुझसे
ऐ मेरे हमदम न होना जुदा क भी,तेरी जुदाई सही न जायेंगी मुझसे |
ये पत्थरों का शहर है सारा,किसी को किसी की पहचान नहीं
रहते हैं यहाँ शैतान ही अब,यहाँ बचा कोई भी इन्सान नहीं।
हमसे वो रिश्ता निभाया न गया,दर्द दिल का भी उनसे छुपाया न गया
हम जानते थे कि वो चाहते हैं हमें,चिराग मुहब्बत का हमसे जलाया न गया।
ग़र मुझको इजाजत तुम दे दो,एक मुलाकात ही कर लेंगे
मन को समझाना ही तो है,हम दिन को रात ही कर लेंगे।

Rahul Yadav Azamgarh 
Rahulyaadav.blogspot.com 

Tuesday 30 October 2018

Rahul Yadav








काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें;
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं;
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाए।


 ज़िन्दगी में कोई टूटे तो उसे सम्भालना सीखो,
  ज़िन्दगी में अगर कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
 ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं,
 ज़िन्दगी में रिश्तों को निभाना सीखो।


किसी ने फूल से पूछा कि जब
तुम्हे तोड़ा गया तो तुम्हे दर्द नही हुआ....??
'''फूल ने जबाब दिया तोड़ने
वाला इतना खुश था
की मै अपना दर्द भी भूल गया....!!!




Rahul Yadav Azamgarh 
Rahulyaadav.blogspot.com

Friday 5 October 2018

Rahul Yadav








ये दिल भी धड़कता है और मेरी सासें भी चलतीं है,
बस ये दिल तुझे दे बैठा हूं,
इस दिल मे अजीब सी कसमकस है,
ज़िंदा तो हूँ पर ये जान तुझे दे बैठा हूँ।

  
    मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,
 मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है,
ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से,
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है

   
ज़िन्दगी में कोई टूटे तो उसे सम्भालना सीखो,
ज़िन्दगी में अगर कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो
ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं,
ज़िन्दगी में रिश्तों को निभाना सीखो।

         
एक आप हो जो कुछ कहतीं नही,
और एक आपकी यादें हैं जो चुप रहती नही।

    


Rahul yadav azamgarh
Rahulyaadav.blogspot.com