Sunday 3 March 2019

Rahul Yadav








किसी की मजबूरी 😣 का कभी मज़ाक न बनाओ दोस्तों, जिंदगी अगर मौका देती है, तो वही जिंदगी धोखा 😯 भी देती है।



न बदली वक्त 🕰️ की गर्दिश न जमाना बदला, जब सूख गई पेड़ की डाली 🍂 तो परिंदों ने ठिकाना 🕊️ बदला।



जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है, दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।



ज्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मज़ा ले सकता है, वरना ज्यादा होशियार इंसान तो अपनी जिंदगी में ही उलझा 😕 रहता है।



जिंदगी में मीठा झूठ 🤥 बोलने से अच्छा है, कड़वा
झूठ बोला जाए, इससे आपको झूठे दोस्तों से अच्छे सच्चे दुश्मन तो मिलेंगे।




अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत ✊ बन जाती है, और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी 👇 बन जाती है।



जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमण्ड मत करना 😒, क्योंकि जब पत्थर पानी 💦 में गिरता है तो अपने ही वजन ⚖️ में डूब जाता है।




एक अजीब सी दौड़ 🏃 है ये जिंदगी, अगर जीत ✌️ जाओ तो अपने पीछे छूट 🔙 जाते हैं, और अगर हार 📿 जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते है ।
           

             


 Rahul Yadav Azamgarh
Rahulyaadav.blogspot.com


No comments:

Post a Comment